सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) के शेयर में आज 20% का अपर सर्किट लगा जिसके बाद कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. महज 9 सेशन में कंपनी के शेयर का भाव 218% उछल चुका है. इस सुपरस्टार परफॉर्मेंस के बाद ₹32 का शेयर ₹102 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया.
हालांकि, अपर सर्किट लगने के बाद शेयर कुछ नीचे आया और दोपहर 11.50 बजे 16.4% की तेजी के साथ ₹98.90 रुपये पर कारोबार करता दिखा.
सोमवार को भी IREDA Share Price 20% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ था. ट्रेडिंग वॉल्यूम के लिहाज से देखें आज 11.40 बजे तक ही शेयर में 26 करोड़ से ज्यादा का वॉल्यूम जेनरेट हुआ है. यानी, ट्रेडिंग और डिलीवरी वॉल्यूम दोनों मजबूत बने हुए हैं.
रिन्युएबल एनर्जी क्षेत्र की मिनी रत्न कैटेगरी वाली सरकारी कंपनी IREDA के IPO को बंपर रिस्पॉन्स मिला था. कंपनी का IPO साइज ₹2,150 करोड़ था और ये करीब 39 गुना सब्सक्राइब हुआ था. ये देश की इकलौती NBFC है जो रिन्युएबल एनर्जी को समर्पित है. ग्रीन फाइनेंसिंग क्षेत्र में इसकी जबरदस्त मौजूदगी वो बड़ा फैक्टर है जिसकी वजह से निवेशक इसके शेयरों को हाथों-हाथ ले रहे हैं.