Zerodha, Groww से मुकाबले को तैयार Jio Financial, शेयर में आई तूफानी तेजी

Jio Financial Stock Zooms. जियो फाइनेंशियल के शेयरों की कीमत में, शुक्रवार को तेज उछाल देखने को मिला. BSE पर सुबह के कारोबार में कंपनी के शेयर ने करीब 5 फीसदी की रफ्तार दिखाई. शेयर के भाव में इस बढ़त के पीछे की बड़ी वजह बताएं उससे पहले जरा इसके प्राइस ट्रेंड को समझते हैं. 

सुबह 9.15 पर जियो फाइनेंशियल का शेयर ₹313.85 पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव ₹312.40 था. देखते ही देखते स्टॉक 4.5% उछलकर ₹326.55 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. सुबह करीब 11:05 बजे, शेयर 4.35 फीसदी ऊपर यानी ₹326 पर ट्रेड कर रहा था. इस साल, 1 जनवरी से अब तक Jio Financial Services के शेयर में करीब 7 फीसदी की तेजी आई है, जो बेंचमार्क सेंसेक्स के बराबर है, इसने भी 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

पिछले 52 हफ्तों में, स्टॉक में करीब 8 फीसदी की गिरावट आई है, जो इस साल 3 मार्च को ₹198.60 के 52-वीक लो पर पहुंच गया था. पिछले साल 27 सितंबर को स्टॉक ने ₹363 का 52-वीक हाई बनाया था.

क्या है इस रफ्तार की वजह?

27 जून को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, जियो फाइनेंशियल ने बताया, “सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया SEBI ने Jio BlackRock Broking Private Limited को स्टॉकब्रोकर/क्लियरिंग मेंबर के रूप में काम करने के लिए 25 जून, 2025 को रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है.”. ब्रोकिंग बिजनेस शुरू होने की आहट को ही बाजार ने शुक्रवार को सलामी दी है. 

माना जा रहा है कि जिस तरह Jio Telecom ने फ्री डेटा के दम पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा जमाया, कुछ उसी तरह की रणनीति के साथ, Jio BlackRock ब्रोकिंग बिजनेस में भी Zerodha, Groww, Angel One जैसे पहले से जमे-जमाए दिग्गजों को कड़ी टक्कर की तैयारी में है.

आपको बता दें कि Jio BlackRock Broking Private Limited, Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है.

Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO मार्क पिल्ग्रेम ने अब कहा, “JioBlackRock Investment Advisers के साथ, हम रिटेल निवेशकों को पर्सनलाइज्ड सलाह दे पाएंगे. अब ब्रोकरेज के साथ, हम खुद से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक एग्जीक्यूशन प्लेटफॉर्म भी लाएंगे.”

निवेश सलाह और म्यूचुअल फंड में मिल चुकी है हरी झंडी

इससे पहले 11 जून को, Jio Financial Services ने एक्सचेंज को बताया था कि Jio BlackRock Investment Advisers को निवेश सलाहकार के रूप में काम करने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है.

एक एक्सचेंज फाइलिंग में जियो फाइनेंशियल ने कहा, “सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 10 जून, 2025 के पत्र के जरिए Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited (“JBIAPL”) को इन्वेस्टमेंट एडवाइजर के रूप में काम करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया है.”

मई में, Jio BlackRock Mutual Fund को भारत में अपने म्यूचुअल फंड कारोबार के लिए एक इन्वेस्टमेंट मैनेजर के रूप में काम शुरू करने के लिए सेबी की मंजूरी मिली थी.

ब्लैकरॉक की इंटरनेशनल हेड रेचल लॉर्ड ने कहा, “सेबी से ये तीसरी मंजूरी हमारे जॉइंट वेंचर की पेशकश की पूरी श्रृंखला को पूरा करती है. इन तीनों संस्थाओं के माध्यम से, JioBlackRock निवेश सेवाओं का एक पूरा पैकेज प्रदान करेगा, जिससे भारतीय निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों की दिशा में काम कर सकेंगे.”

Jio Payments Bank में बड़ा निवेश

इसी बीच, कंपनी ने अपनी पेमेंट बैंकिंग शाखा, Jio Payments Bank Ltd. में ₹190 करोड़ का निवेश किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, JFSL को पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में ₹10 फेस वैल्यू के 19 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *