टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों का सिग्नल हुआ सुपरस्ट्रॉन्ग, Vodafone Idea, MTNL ने लगाई दौड़

Telecom Stocks Rise. MTNL, Vodafone Idea और Bharti Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है. इजरायल-ईरान संघर्ष विराम (Israel-Iran Ceasefire) के बाद बाजार में आए सकारात्मक माहौल का असर निफ्टी के साथ-साथ, टेलीकॉम शेयरों पर भी नजर आया. MTNL के शेयरों में करीब 19% की बढ़ोतरी हुई, जबकि Vodafone Idea और Bharti Airtel के शेयर 3% तक चढ़े.

हाल ही में कई टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. इसकी एक वजह, मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों का उम्मीद से बेहतर रहना भी है.

बाजार के जानकारों का मानना है कि टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ा बुनियादी बदलाव आ रहा है, जिसकी वजह से निवेशक एक बार फिर इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं. Covid के बाद ARPU (Average Revenue Per User) में काफी सुधार हुआ है और इस सेक्टर में ग्राहकों की संख्या के साथ-साथ डेटा का इस्तेमाल भी बढ़ रहा है. 

पिछले एक महीने में Sterlite Tech, MTNL, ITI और RailTel Corporation जैसी कंपनियों के शेयरों में 12 से 38 प्रतिशत तक का उछाल आया है.

क्या है ब्रोकरेज कंपनियों की राय? (Brokerages On Telecom Stocks)

टेलीकॉम सेक्टर पर पैनी नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स को लंबे समय में इस सेक्टर से उम्मीदें हैं क्योंकि ARPU में लगातार बढ़ोतरी की संभावना है.

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal Financial Services ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मार्च तिमाही में टेलीकॉम सेक्टर ने मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की. Q4FY24 में 1,500 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले Q4FY25 में 6,100 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जिसका मुख्य कारण Bharti Airtel रहा. 

JM Financial ब्रोकरेज फर्म ने कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले तीन से पांच सालों में टेलीकॉम कंपनियों का ARPU लगभग 12 प्रतिशत की CAGR (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) से बढ़ेगा. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि इंडस्ट्री में कुछ ही बड़े खिलाड़ी हैं, जिससे ‘3+1’ खिलाड़ियों का बाजार बना रहेगा. साथ ही, Jio को अपने बड़े 5G खर्च को सही ठहराने और संभावित लिस्टिंग योजनाओं के लिए भी ज्यादा ARPU की जरूरत होगी.”

JM Financial का अनुमान है कि FY28 तक इंडस्ट्री का ARPU 12 प्रतिशत की CAGR से बढ़कर ₹290-₹320 हो जाएगा. ये टैरिफ बढ़ोतरी, MBB अपग्रेड, पोस्ट-पेड ग्राहकों को जोड़ने और डेटा मॉनेटाइजेशन से होगा, जिससे प्री-टैक्स RoCE 12-15 प्रतिशत तक पहुंच जाएगा.

JM Financial ने Bharti Airtel और Bharti Hexacom को खरीदने की सलाह दी है और Jio पर सकारात्मक राय रखी है. Tata Communications को भी खरीदने की सलाह दी गई है, क्योंकि डिजिटल पोर्टफोलियो सेगमेंट के मुनाफे में सुधार की उम्मीद है. हालांकि, JM Financial ने Vodafone Idea और Indus Towers पर ‘होल्ड’ की सिफारिश की है.

मंगलवार को ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के एक कार्यक्रम में केंद्रीय टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बाजार पर सिर्फ दो कंपनियों का दबदबा (duopoly)’ अच्छा नहीं है और हर सेक्टर में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *