यस बैंक का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा; खरीदें, बेचें या होल्ड करें

Yes Bank. एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयरों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती थी. अब कुछ साल पुराना, चर्चाओं का वो दौर थोड़ा ठंडा पड़ा है, लेकिन शेयर का भाव गर्मी खा रहा है. बीते करीब महीने भर से यस बैंक का शेयर तेजी में है. आज इसका बाजार भाव 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. दोपहर 12.30 बजे इस प्राइवेट सेक्टर बैंक का शेयर NSE पर 3% की तेजी के साथ ₹22.60 के भाव पर कारोबार कर रहा है. पिछले 6 महीनों में ही स्टॉक 40 फीसदी की रैली कर चुका है.

बाजार के जानकारों की मानें तो यस बैंक के टेक्निकल और फंडामेंटल, दोनों बेहतर नजर आ रहे हैं. बीते 4 साल में पहली बार स्टॉक अपने 200 दिन के मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. 

क्यों बढ़ रहा है शेयर

2018 में यस बैंक ने सबसे बड़ा संकट झेला था. उसके बाद से ही कंपनी पर रिटेलर से लेकर एक्सपर्ट्स तक की नजर बनी हुई है. हालांकि, री-स्ट्रक्चरिंग के बाद बीते दो साल में काफी कुछ बदला है. अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि उसके पास 75 लाख ग्राहकों का बेस है. इसी रिपोर्ट में₹ 3.54 लाख करोड़ के कुल एसेट्स और ₹2.03 लाख करोड़ के लोन का भी जिक्र है. 

तेजी से बढ़ते डिजिटल ट्रांजैक्शन्स में भी यस बैंक की शानदार स्थिति में है. UPI और NEFT आउटवार्ड ट्रांजैक्शंस में ये नंबर वन है. डिजिटल पेमेंट वॉल्यूम में बैंक की हिस्सेदारी 22.80% है. 

बैंक ने FY23 में लगातार दूसरे साल, 9.20% की ग्रोथ के साथ मुनाफा दर्ज किया है. 

खरीदें, बेचें या होल्ड करें

बाजार के एक्सपर्ट्स की मानें तो 21 के स्तर पर ब्रेकआउट के बाद अगला पड़ाव 25 रुपये पर हो सकता है. अगर ये स्तर पर भी टूट जाता है तो भाव 28 तक जाने की क्षमता रखता है. स्टॉप लॉस 21 रुपये पर रखने की सलाह है.

डिस्क्लेमर: शेयरों में ट्रेडिंग या निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. यहां सिर्फ एक्सपर्ट्स का नजरिया दिया गया है. आपको हुए किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए, आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *