अगर आप भी ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर छाए तमाम एड्स के झांसे में आकर इस गली में मुड़ गए हैं तो अब संभलने का वक्त है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 75 ऐसे ऐप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिन्हें इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं. RBI के मुताबिक, ये ऐप्स Forex में ट्रेडिंग के लिए ऑथराइज्ड नहीं हैं. RBI ने रिलीज जारी कर कहा है कि आप ये चेक कर लें कि जिस ऐप के जरिए आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं वो सुरक्षित है या नहीं. इसके बाद भी अगर आपने ऐसे किसी ऐप का इस्तेमाल किया, तो RBI इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
इन ऐप्स से बचके!
RBI ने जो लंबी लिस्ट जारी की है, उनमें कुछ पॉपुलर नाम शामिल हैं. इन ऐप्स को कई फिनफ्लुएंसर्स भी प्रोमोट करते हुए नजर आते हैं. इनमें प्रमुख हैं- Olymp Trade, OctaFX, Expert Option, Binomo, IQ Option, iFOREX. साइबर अपराध की घटनाओं पर नजर रखने वाली सरकारी संस्था साइबर दोस्त ने ट्वीट करते हुए कहा है कि RBI ने कुछ ऐप्स को फॉरेक्स में सौदा करने की अनुमति नहीं दी है. अगर उसके बाद भी उस ऐप का कोई इस्तेमाल करता है तो वह धोखे का शिकार हो सकता है. बता दें कि Olymp Trade एक ट्रेडिंग ऐप है, जिसके जरिए लोग करेंसी ट्रेड करते हैं. प्ले स्टोर पर इसके 10 करोड़ से अधिक डाउनलोड हैं. कंपनी खुद को प्ले स्टोर पर अंतरराष्ट्रीय ब्रोकर बताती है और कहती है कि उस ऐप पर 100 से अधिक निवेश ऑप्शन मिलते हैं. इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी. RBI की पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
अनऑथराइज्ड ट्रेडिंग ऐप ऐसे ऐप्लिकेशन को कहा जाता है, जिसे किसी फाइनेंशियल रेगुलेटर से मान्यता नहीं मिली होती है. इस तरह के ऐप का मकसद धोखाधड़ी को अंजाम देना भी होता है. कई बार इस तरह के ऐप पैसे लेकर गायब हो जाते हैं. फिर निवेशकों का पैसा डूब जाता है. शेयर बाजार या किसी और जरिए से ट्रेडिंग/निवेश करने से पहले ये जरूर जांच लें कि उस प्लेटफॉर्म को सरकारी रेगुलेटर से मान्यता मिली है या नहीं. फर्जी ऐप्स, लुभावने विज्ञापन और गैर-जिम्मेदार फिनफ्लुएंसर्स के जरिए अपना धंधा चलाते हैं. आपको इनसे सावधान रहने की जरूरत है.