Market Holidays List 2024. शेयर बाजार में निवेश करने वाले कई लोगों को 1 जनवरी को लेकर भी उहापोह थी कि बाजार बंद रहेंगे या खुले. हर साल 1 जनवरी को अगर शनिवार या रविवार नहीं है तो बाजार खुले ही रहते हैं. इस साल 2023 की तुलना में मार्केट एक दिन अधिक बंद रहने वाला है.
मार्च में 3 दिन के लिए बाजार रहेंगे बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) मार्च में 3 दिन के लिए कारोबार बंद रख रहे हैं, जिसके लिए तारीख 8, 25 और 28 मार्च तय की गई है, क्योंकि उस दिन महा शिवरात्रि, होली और गुड फ्राइडे है. अप्रैल में ईद अल फितर, अंबेडकर जयंती, राम नवमी और महावीर जयंती के कारण शेयर बाजार 10, 14, 17 और 21 तारीख को बंद रहेगा.
1 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2024)
सितंबर में 7 तारीख को गणेश चतुर्थी की छुट्टी है. अक्टूबर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती और 13 अक्टूबर को दशहरा के चलते बाजार बंद रहेगा. नवंबर की शुरुआत दिवाली के लिए 1 और 2 तारीख को बाजार बंद होने के साथ होगी. 1 नवंबर को ही बाजार मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन करेगा. ट्रेडिंग के समय की जानकारी बाद में दी जाएगी. बता दें कि NSE और BSE में हर साल दिवाली वाले दिन कुछ समय के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है.
ये है 2024 में शेयर बाजार की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
1) 26 जनवरी 2024: शुक्रवार, गणतंत्र दिवस
2) 8 मार्च 2024: शुक्रवार, महाशिवरात्रि
3) 25 मार्च 2024: सोमवार, होली
4) 29 मार्च 2024 शुक्रवार, गुड फ्राइडे
5) 11 अप्रैल, 2024: गुरुवार, ईद-उल-फितर
6) 17 अप्रैल 2024: बुधवार, श्री राम नवमी
7) 1 मई 2024: बुधवार, महाराष्ट्र दिवस
8) 17 जून 2024: सोमवार, बकरीद
9) 17 जुलाई 2024: बुधवार, मोहर्रम
10) 15 अगस्त 2024: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस
11) 2 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती
12) 1 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन (कुछ समय के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग)
13) 15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती
14) 25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस
अब जब हर दिन किसी न किसी इंडेक्स की एक्सपायरी है, तो ऐसे में F&O ट्रेडर्स इन तारीखों को विशेष तौर पर नोट करके रखें.