Gold Rates: सोना बना 70 हजारी, आखिर क्यों इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कीमतें

सोने की चमक हर दिन बढ़ती जा रही है. आज सोने और चांदी की कीमतों ने नया हाई बनाया है. MCX पर सोना पहली बार 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. वहीं चांदी भी 80 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रही है. चांदी के भाव के लिहाज से ये तीन साल का उच्चतम स्तर है. 

क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?

2024 की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 10% से ज्यादा का उछाल आ चुका है. कीमतों में इस उछाल के पीछे फाइनेंशियल मार्केट एनालिस्ट्स कुछ बड़े कारणों को देख रहे हैं. इनमें बढ़ती वैश्विक अनिश्चितता प्रमुख है. यूक्रेन और मिडिल-ईस्ट, दोनों ही जगहों पर संघर्ष की जमीन लगातार दहक रही है. इसके अमेरिकी फेड ने जिस तरह ब्याज दरों के घटने का इशारा किया है, उससे भी सोने के भाव में तेजी आई है. एक और कारण है- डॉलर. आशंका जताई जा रही है कि जिस तरह अमेरिका ने भरपूर डॉलर प्रिंट किया है, उससे करेंसी की वैल्यू में कमी आ सकती है. नतीजा ये कि कई देश, फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व के लिए इस पर निर्भरता कुछ कम कर सकते हैं. 

भारत के लिए क्या हैं मायने?

जब बीते साल, सोने के दाम 63 हजार रुपये पर लगभग स्थिर थे, तब सोने की मांग में अच्छी बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान इंपोर्ट करीब 27 फीसदी बढ़कर 36 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. लेकिन इस साल जिस तरह दामों में तेजी देखी गई है, उससे मांग में 70 फीसदी से ज्यादा कमी देखने को मिल सकती है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *