How to Open Demat: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कैसे खुलता है डीमैट अकाउंट, किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत, पूरा तरीका जान लीजिए

How to Open Demat: शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कैसे खुलता है डीमैट अकाउंट, किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत,

How to open a Demat account: डीमैट अकाउंट को डिमैटेरियलाइज्ड अकाउंट भी कहा जाता है. ये एक इलेक्ट्रॉनिक अकाउंट होता है जो लोगों को अपनी सिक्योरिटी (shares/bonds) को रखने और मैनेज करने की अनुमति देता है. इसका इस्तेमाल करके आप स्टॉक, बॉन्ड, ETF और सरकारी प्रतिभूतियों (Government Securities) में निवेश कर सकते हैं. जब ऑनलाइन ट्रेडिंग की बात आती है, तो आपको डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (DP) के साथ ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलना होता है. आज के समय में जीरोधा, ग्रो, अपस्टॉक्स और एंजेल वन (Zerodha, Groww, Upstox, Angel One) जैसी कई ब्रोकरेज फर्म हैं. ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, उसमें कौन से दस्तावेज लगते हैं. आइए इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप समझें. 

डीमैट अकाउंट के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी (Documents for Demat)

1. आइडेंटिटी प्रूफ: वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस

2. एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली बिल, फोन बिल, प्रॉपर्टी टैक्स रसीद, पासपोर्ट, बैंक पासबुक, वोटर आईडी और आधार कार्ड

3. इनकम प्रूफ: आयकर रिटर्न (आईटीआर) की कॉपी, लेटेस्ट सैलरी स्लिप, लेटेस्ट बैंक अकाउंट डिटेल, कैंसिल चेक

4. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

डीमैट अकाउंट क्या है? (What is Demat?)

1996 से पहले फिजिकल ट्रेडिंग का बोलबाला था . उसके बाद, सेबी (SEBI) ने डीमैट अकाउंट के जरिए निवेश को आसान बनाना शुरू किया, जिससे लोगों के निवेश करने के तरीके में बदलाव आया. डीमैट खातों ने आम लोगों के लिए शेयर बाजार में ऑनलाइन निवेश के रास्ते खोल दिए थे.

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें? (How to Open Demat?)

डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से की जा सकती है. हालांकि, अब ज्यादातर लोग ऑनलाइन ही डीमैट खुलवाते हैं और ये प्रोसेस कुछ ही मिनटों में पूरा हो जाता है. यहां ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलने के लिए स्टेप बताए जा रहे हैं.

स्टेप 1: सबसे पहले ब्रोकर सेलेक्ट करें और मोबाइल पर ही उसकी वेबसाइट या एप ओपन करें.

स्टेप 2: ‘डीमैट अकाउंट खोलें’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: डीमैट अकाउंट खोलने के फॉर्म में मांगे गए डिटेल भर दें. 

स्टेप 4: आपको एक वन-टाइम पासवर्ड(OTP) मिलेगा.

स्टेप 5: डीमैट अकाउंट खोलने के लिए वहां मांगे गए जरूरी दस्तावेज अटैच कर दें.

स्टेप 6: ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया को पूरा करना होगा, जिसके बाद आपका डीमैट अकाउंट खुल जाएगा और अकाउंट नंबर मिल जाएगा. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *