Scoda Tubes Listing: निवेशकों ने 10 मिनट में तय किया मायूसी से मुस्कान तक का सफर!

Scoda Tubes Listing: सब्सक्रिप्शन 54 गुना, उम्मीदें कई गुना और रिजल्ट वाले दिन खाली हाथ. स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स बनाने वाली स्कोडा ट्यूब्स के आईपीओ (Scoda Tubes IPO) के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. कंपनी के शेयर बुधवार को जब लिस्ट हुए तो निवेशकों की उम्मीदों के लिस्टिंग गेन वाले आसमान से कुछ नहीं बरसा. यानी शेयर इश्यू हुए थे 140 रुपये के भाव पर और BSE, NSE पर लिस्टिंग भी हुई 140 रुपये पर ही. हालांकि, 10 मिनट के बाद निवेशकों के चेहरे पर चौड़ी मुस्कान न सही, थोड़ी-मोड़ी मुस्की तो जरूर आई होगी जब शेयर ने 5 परसेंट के अपर सर्किट पर ताला मार दिया और फिलहाल वहां मजबूती से बरकरार है. यानी अभी भाव है 147 रुपये (बुधवार 12.31AM). 

लिस्टिंग से पहले कंपनी का GMP 20 रुपये चल रहा था यानी निवेशकों को शेयर के 160 रुपये पर लिस्ट होनी की आशा थी. फिलहाल मार्केट डेप्थ देखकर पता लगता है कि अब भी करीब 9 लाख लोग शेयर खरीदना चाहते हैं लेकिन कोई बेचने को तैयार नहीं. 

कंपनी ने इस IPO के जरिए ₹275 करोड़ इकट्ठा किए हैं. ये सारा पैसा नया है, मतलब कंपनी ने कोई पुराने शेयर नहीं बेचे. इस पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपनी सीमलेस और वेल्डेड ट्यूब और पाइप बनाने की ताकत बढ़ाने में करेगी. साथ ही, कंपनी के रोजमर्रा के खर्चों और दूसरे कामों में भी ये पैसा काम आएगा.

क्या करती है कंपनी?

आपको बता दें कि स्कोडा ट्यूब्स, गुजरात की कंपनी है और ये स्टेनलेस स्टील के ट्यूब और पाइप बनाती है. इनके बनाए पाइप तेल और गैस, केमिकल, बिजली और ट्रांसपोर्ट जैसे जरूरी कामों में इस्तेमाल होते हैं. स्कोडा ट्यूब्स अपने प्रोडक्ट्स अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन और इटली समेत 15 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट करती है. पिछले वित्त वर्ष यानी FY24 में, कंपनी की आय ₹402.49 करोड़ रही थी. कंपनी ने ₹18.3 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया था.

जब कंपनी ने ये IPO निकाला था, तो निवेशकों ने इसे हाथों-हाथ लिया था. मालाबार इन्वेस्टमेंट्स और कार्नेलियन कैपिटल जैसी बड़ी कंपनियों ने लिस्टिंग से पहले ही कंपनी में लगभग 10% हिस्सेदारी खरीद ली थी. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *