क्या आपने कभी सोचा है कि रिटायरमेंट के बाद जब आप आराम से चाय की चुस्कियां ले रहे होंगे, तब आपके बैंक खाते में कितने पैसे होने चाहिए? आखिर पैसा कहां लगाएं कि बुढ़ापे तक टेंशन फ्री जिंदगी जी सकें. सब चाहते हैं कि कोई जादू का चिराग मिल जाए जो आज की महंगाई को देखते हुए 20-30 साल बाद बढ़िया रकम दे सके. अगर रिटायरमेंट के वक्त जेब में पूरे 5 करोड़ रुपये हों, तो बुढ़ापा तो राजाओं की तरह कटेगा, है कि नहीं? तो चलिए, आज नए जमाने के निवेशकों के इन्हीं बड़े सवालों के जवाब ढूंढते हैं और बताते हैं कि कैसे 60 साल की उम्र में 5 करोड़ रुपये का सपना सच किया जा सकता है.
SIP के जरिए तय कर सकते हैं रास्ता
अगर आप 60 साल की उम्र तक 5 करोड़ रुपया बचाना चाहते हैं तो आपको आज से ही SIP में निवेश शुरू कर देना चाहिए. एसआईपी, म्यूचुअल फंड की एक स्कीम होती है, जिसमें हर महीने निवेश किया जाता है. इस पर औसतन 12-14% तक का ब्याज मिल जाता है. आपकी उम्र 25, 30 या 35 साल के आस-पास है तो आपको कितना निवेश करना चाहिए कि 60 साल की उम्र तक 5 करोड़ का फंड इकट्ठा हो सके.
उम्र के मुताबिक क्या हो SIP की रकम
अगर आपकी उम्र 25 साल है और आप 60 साल तक निवेश करने की सोच रहे हैं, यानी आप 35 साल तक लगातार पैसा जमा करके 5 करोड़ का फंड जुटाना चाहते हैं, तो आपको 7,700 रुपये की SIP करनी होगी. यहां हमने 12 फीसदी का रिटर्न माना है. 13% की दर से रिटर्न मिले तो 6,000 रुपये की SIP और अगर हर साल 14% की कंपाउंडिंग का फायदा मिले तो 4,500 रुपये की SIP आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा देगी.
अगर आपकी उम्र अभी 30 साल है तो आपको 5 करोड़ तक का रिटर्न बनाने के लिए 12% ROI के हिसाब से 14,000 की SIP, 13% का रिटर्न मिले तो 11,500 की SIP और अगर 14% आरओआई मिलता है तो 9,000 रुपये की SIP शुरू करनी होगी.
वहीं आप 35 की उम्र पार कर चुके हैं तो आपको 5 करोड़ के फंड टारगेट तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा क्योंकि कंपाउंडिंग में सबसे बड़ा फैक्टर समय का होता है. आपको अगर 12% ROI मिले तो 26,500 की SIP करनी होगी. 13% की दर से रिटर्न मिले तो 22,000 की SIP और अगर 14% का रिटर्न मिलता है तो 18,500 रुपये की SIP करनी होगा.
SIP Investment Guide
Monthly Investment Required to Build Your Retirement Corpus
Key Insight: Starting early makes a dramatic difference! A 25-year-old needs only ₹4,500/month at 14% ROI, while a 35-year-old needs ₹18,500/month at the same rate to reach the same ₹5 crore goal.