500 Rupee Note Ban? अगले साल तक 500 रुपये का नोट चलन से बाहर हो जाएगा, बीते कुछ दिनों से ऐसी कुछ खबरें सोशल मीडिया और यूट्यूब के जरिए वायरल हो रही थीं. अब सरकार ने इस पर बयान जारी किया है. लेकिन उससे पहले आपको बताते हैं कि ये अफवाह क्यों फैली. 2 जून को कैपिटल टीवी (Capital TV) नाम के एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें 500 रुपये का नोट बंद होने का दावा किया गया. चैनल के एडिटर-इन-चीफ मनीष कुमार ने बाकायदा इसके लिए तारीख भी बताई. उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक 500 के नोट को चलन से बाहर कर दिया जाएगा. ये दावा करते समय उन्होंने ये भी कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 का नोट छापना ही बंद कर दिया है. सरकार के PIB फैक्ट चेक यूनिट ने इसे पूरी तरह फर्जी खबर बताया है.
PIB ने क्या कहा?
PIB फैक्ट चेक ने ट्विटर पर इस दावे को ‘फेक न्यूज’ बताया है. PIB ने कैपिटल टीवी के 11 मिनट 50 सेकेंड के वीडियो से 19 सेकेंड का हिस्सा लिया है और कहा है कि RBI ने ऐसा कोई फैसला नहीं किया है. 500 के नोट चलन से बाहर नहीं हुए हैं और ये पूरी तरह वैध करेंसी है. ऐसी फर्जी खबरों और सूचनाओं से आगाह रहने को भी कहा गया है.
हालांकि, RBI के अप्रैल में जारी एक नोटिफिकेशन से भी इस अफवाह को फैलने में मदद मिली.
RBI के नोटिफिकेशन में क्या है?
RBI ने देश की सभी बैंकों के लिए 28 अप्रैल 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया गया है कि वो एटीएम से 100 और 200 रुपये के नोटों की निकासी सुनिश्चित करें. RBI ने ये कदम, जनता द्वारा अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले नोटों को देखते हुए उठाया है. इसके लिए कुछ तारीखें भी निर्देश में दी गई हैं. 30 सितंबर 2025 तक कम से कम 75 फीसदी एटीएम की एक कैसेट से 100 या 200 रुपये के नोट निकलने चाहिए. वहीं 31 मार्च 2026 तक ऐसे एटीएम की संख्या 90 फीसदी होनी चाहिए.

हो सकता है कि इस नोटिफिकेशन से 500 का नोट बंद होने का अंदेशा हुआ हो. लेकिन अब PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने तस्वीर साफ कर दी है और ऐसी किसी भी खबर को फेक बताया है.