Bajaj Finance के स्टॉक में क्यों आई तूफानी तेजी, क्या है स्प्लिट और बोनस का गणित?

Bajaj Finance Split and Bonus. बजाज फाइनेंस ने अपने 1:2 स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) और 4:1 बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है, जिसके बाद सोमवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर की कीमत में 3.68% तक की जोरदार तेजी आई.

सुबह 11 बजे, बजाज फाइनेंस के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹9,773 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. इसकी तुलना में, पिछले हफ्ते शुक्रवार को शेयर का बंद भाव ₹9,371.50 था.

बजाज फाइनेंस स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की जानकारी

6 जून को, बजाज फाइनेंस ने अपने 1:2 स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस शेयर जारी करने की रिकॉर्ड डेट की घोषणा की थी. शुक्रवार को कंपनी के शेयर 5% बढ़कर ₹9,371.50 पर बंद हुए थे.

एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर दोनों के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान करने की रिकॉर्ड डेट सोमवार, 16 जून 2025 तय की गई है. रिकॉर्ड डेट का सीधा मतलब ये होता है कि अगर 16 जून को आपके डीमैट में बजाज फाइनेंस के शेयर हुए तो आप भी बोनस और स्प्लिट के अधिकारी होंगे.

अन्य वित्तीय जानकारी

आपको बता दें कि शुक्रवार और सोमवार को मिलाकर केवल दो दिन में बजाज फाइनेंस का स्टॉक करीब 10% की तेजी दिखा चुका है. शेयर ने 52 हफ्ते की ऊंचाई का पहाड़ भी पार कर लिया है.


खास बातें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *