Gautam Adani Salary. भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने वित्त वर्ष 2025 में ₹10.41 करोड़ की सैलरी ली है. ये सैलरी उन्होंने अपनी नौ लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ दो कंपनियों—अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स से ली है. पिछले साल के ₹9.26 करोड़ के मुकाबले उनकी सैलरी में 12% की बढ़त देखी गई, लेकिन ये भारत के दूसरे बड़े उद्योगपतियों और यहां तक कि उनके अपने ग्रुप के कुछ टॉप अधिकारियों से भी कम है.
62 वर्षीय गौतम अदाणी पावर से पोर्ट तक फैले अपने विशाल कारोबारी साम्राज्य की सिर्फ दो लिस्टेड कंपनियों से ही सैलरी लेते हैं.
गौतम अदाणी को कहां से कितनी सैलरी मिली?
- अदाणी एंटरप्राइजेज (AEL): यहां से उन्हें कुल ₹2.54 करोड़ मिले, जिसमें ₹2.26 करोड़ सैलरी और ₹28 लाख भत्ते और अन्य लाभ शामिल थे.
- अदाणी पोर्ट्स (APSEZ): यहां से उन्हें ₹7.87 करोड़ मिले, जिसमें ₹1.8 करोड़ सैलरी का हिस्सा था.
अन्य उद्योगपतियों से तुलना
अदाणी का वेतन भारत के लगभग सभी बड़े पारिवारिक कारोबारी समूहों के प्रमुखों से कम है.
- भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कोरोना महामारी के बाद से कोई सैलरी नहीं ले रहे हैं. उससे पहले वो ₹15 करोड़ सालाना सैलरी लेते थे.
- पवन मुंजाल (हीरो मोटोकॉर्प): ₹109 करोड़ (वित्त वर्ष 24)
- सलिल पारेख (इंफोसिस सीईओ): ₹80.62 करोड़ (वित्त वर्ष 25)
- एस.एन. सुब्रह्मण्यन (L&T चेयरमैन): ₹76.25 करोड़ (वित्त वर्ष 25)
- राजीव बजाज (बजाज ऑटो): ₹53.75 करोड़ (वित्त वर्ष 24)
- सुनील भारती मित्तल (एयरटेल): ₹32.27 करोड़ (वित्त वर्ष 24)
अपने ही ग्रुप के अधिकारियों से भी कम सैलरी
दिलचस्प बात ये है कि अदाणी की सैलरी उनके अपने समूह के कुछ मुख्य अधिकारियों (CEO) से भी कम है.
- विनय प्रकाश (सीईओ, अदाणी एंटरप्राइजेज): ₹69.34 करोड़
- विनीत एस जैन (एमडी, अदाणी ग्रीन एनर्जी): ₹11.23 करोड़
- जुगेशिंदर सिंह (ग्रुप सीएफओ): ₹10.4 करोड़
- अश्विनी गुप्ता (सीईओ, अदाणी पोर्ट्स ): ₹10.34 करोड़
अदाणी के परिवार के सदस्यों की सैलरी
- करण अदाणी (बेटा): ₹7.09 करोड़
- राजेश अदाणी (छोटा भाई): ₹9.87 करोड़
- प्रणव अदाणी (भतीजा): ₹7.45 करोड़
अमीरों की सूची में स्थान
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 83.7 बिलियन डॉलर (9 जून 2025) है और वे दुनिया के अमीरों की सूची में 20वें स्थान पर हैं. वहीं, मुकेश अंबानी 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें स्थान पर हैं.