अरे! इतनी कम सैलरी लेते हैं गौतम अदाणी, उनके जूनियर कितनी तनख्वाह पाते हैं

Gautam Adani Salary. भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अदाणी ने वित्त वर्ष 2025 में ₹10.41 करोड़ की सैलरी ली है. ये सैलरी उन्होंने अपनी नौ लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ दो कंपनियों—अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी पोर्ट्स से ली है. पिछले साल के ₹9.26 करोड़ के मुकाबले उनकी सैलरी में 12% की बढ़त देखी गई, लेकिन ये भारत के दूसरे बड़े उद्योगपतियों और यहां तक कि उनके अपने ग्रुप के कुछ टॉप अधिकारियों से भी कम है.

62 वर्षीय गौतम अदाणी पावर से पोर्ट तक फैले अपने विशाल कारोबारी साम्राज्य की सिर्फ दो लिस्टेड कंपनियों से ही सैलरी लेते हैं.

गौतम अदाणी को कहां से कितनी सैलरी मिली?

अन्य उद्योगपतियों से तुलना

अदाणी का वेतन भारत के लगभग सभी बड़े पारिवारिक कारोबारी समूहों के प्रमुखों से कम है.

अपने ही ग्रुप के अधिकारियों से भी कम सैलरी

दिलचस्प बात ये है कि अदाणी की सैलरी उनके अपने समूह के कुछ मुख्य अधिकारियों (CEO) से भी कम है.

अदाणी के परिवार के सदस्यों की सैलरी

अमीरों की सूची में स्थान

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, गौतम  अदाणी की कुल संपत्ति 83.7 बिलियन डॉलर (9 जून 2025) है और वे दुनिया के अमीरों की सूची में 20वें स्थान पर हैं. वहीं, मुकेश अंबानी 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 17वें स्थान पर हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *