HDB Financial Services IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम को लेकर खासी चर्चा है. क्या इसे सब्सक्राइब करने में है समझदारी या दूरी बनाकर रखना है बेहतर विकल्प. इन सब पर विस्तार से बात करेंगे लेकिन उससे पहले जान लेते हैं IPO से जुड़ी जरूरी टाइमलाइन–
- रिटेल निवेशकों के लिए HDB Financial IPO खुलने की तारीख: 25 जून से 27 जून 2025 तक
- शेयर अलॉटमेंट की अनुमानित तारीख: 30 जून
- लिस्टिंग की तारीख: 2 जुलाई 2025 को, NSE और BSE पर
इस IPO का कुल आकार ₹12,500 करोड़ है (HDB Financial IPO Size), जो इस साल का अब तक का सबसे बड़ा IPO है. इसमें शामिल हैं:
- ₹2,500 करोड़ का नया इश्यू: इसका मकसद टियर-I कैपिटल को मजबूत करना है.
- HDFC Bank द्वारा ₹10,000 करोड़ का ऑफर-फॉर-सेल (OFS): इसमें HDFC बैंक अपने शेयर बेचेगा.
प्राइस बैंड और लॉट साइज
- प्राइस बैंड: ₹700-740 प्रति शेयर.
- न्यूनतम रिटेल लॉट: 20 शेयर (ऊपरी सीमा पर ₹14,800).
रिटेल आवेदनों की सीमा अलग-अलग है: न्यूनतम लॉट (20 शेयर), अधिकतम 13 लॉट या 260 शेयर. छोटे HNI और बड़े HNI के लिए भी अलग-अलग ब्रैकेट साइज तय किए गए हैं.
HDB Financial IPO GMP
HDB Financial IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम फिलहाल न जबर्दस्त कहा जा सकता है और न ही फीका. इसका GMP अभी करीब 80 रुपये चल रहा है. यानी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 10-11% का फायदा हो सकता है.
खास बात ये है कि 18 जून को GMP ₹93 पर पहुंच गया था और हाल ही में ये ₹70-85 के बीच झूल रहा है. इससे अनुमान है कि शेयर की लिस्टिंग ₹740 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले ₹823-850 प्रति शेयर पर हो सकती है.
कंपनी का परिचय और प्रदर्शन
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज HDFC बैंक की सहायक कंपनी है और RBI के अनुसार ये एक ‘अपर लेयर’ NBFC है.
वित्तीय वर्ष 2025 (मार्च 2025 तक) के आंकड़े:
- कुल लोन: ₹1,06,880 करोड़ (FY23 से लगभग 23.5% की सालाना दर से बढ़ोतरी).
- प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM): ₹1,07,260 करोड़ (लगभग 23.7% की सालाना दर से बढ़ोतरी).
- टैक्स के बाद मुनाफा (PAT): ₹2,180 करोड़.
कंपनी का बिजनेस
कंपनी कई तरह की वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. इसमें एंटरप्राइज लेंडिंग (लगभग 39%), एसेट फाइनेंस (लगभग 38%), कंज्यूमर फाइनेंस (लगभग 23%) मुख्य तौर पर शामिल है. इसमें लगभग 71% सिक्योर्ड लोन हैं.
कंपनी का पूरे भारत में मजबूत नेटवर्क है, जिसमें 1,160 शहरों में 1,770 से अधिक शाखाएं और 1,40,000 से अधिक रिटेलर्स के साथ पार्टनरशिप है, जो लगभग 2 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है.
वैल्यूएशन और साथियोंं से तुलना
ऊपरी प्राइस बैंड (₹740) पर, HDB का P/B रेश्यो लगभग 3.72 गुना है (बुक वैल्यू लगभग ₹199). ये बजाज फाइनेंस (लगभग 5.8 गुना P/B), चोलामंडलम (लगभग 5.5 गुना), और सुंदरम (लगभग 4.1 गुना) जैसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से कम है.
FY25 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) लगभग ₹26 (सालाना) है, जिससे इसका P/E अनुपात लगभग 28 बनता है. इसकी तुलना में, बजाज फाइनेंस (लगभग 34), सुंदरम (लगभग 28), और एलएंडटी (लगभग 18) का P/E अनुपात है.
Fintaara Take
- GMP में मजबूत रुझान 10-11% लिस्टिंग गेंस का संकेत दे रहा है.
- कंपनी के मूल सिद्धांत मजबूत हैं – शानदार विकास, संपत्ति की गुणवत्ता, विविध पोर्टफोलियो, अच्छा रिटर्न और मजबूत पूंजीकरण.
- वैल्यूएशन, साथियों के मुकाबले वाजिब दिख रहा है.
- ये लिस्टिंग RBI की समय-सीमा के अनुसार है, क्योंकि टॉप-लेवल NBFC को सार्वजनिक होना अनिवार्य है.
- IPO का समय इस साल के अब तक के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू के साथ मेल खाता है, जो रिटेल और संस्थागत दोनों निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.
निवेशकों को अपनी जोखिम क्षमता, मौजूदा बाजार स्थितियों पर विचार करना चाहिए और निवेश करने से पहले सलाहकारों से परामर्श करना चाहिए.