रेमंड रियल्टी की लिस्टिंग से पहले ही जान लीजिए लिस्टिंग का भाव

Raymond Realty Listing. रेमंड रियल्टी के शेयर 1 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाले हैं. ये रेमंड लिमिटेड से अलग होने के बाद हो रहा है. SBI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि रेमंड रियल्टी के शेयर ₹897 से ₹1,430 के बीच लिस्ट हो सकते हैं. वहीं, वेंचुरा सिक्योरिटीज को ₹1,383 प्रति शेयर लिस्टिंग की उम्मीद है. इससे पहले आज Raymond Ltd के शेयर में 14% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर 88 रुपये की जोरदार बढ़त के साथ, NSE पर 713.10 रुपये पर बंद हुआ.

रेमंड रियल्टी 1 मई, 2025 को रेमंड लिमिटेड से अलग हुई थी. डी-मर्जर का अनुपात 1:1 है, जिसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड के हर शेयरधारक को रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा.

रेमंड रियल्टी बोर्ड में बदलाव

लिस्टिंग से पहले, कंपनी ने अपने बोर्ड को मजबूत किया है. गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) को रियल्टी ब्रांच का चेयरमैन बनाया गया है और हरमोहन साहनी को MD और CEO के पद पर प्रमोट किया गया है.

सिंघानिया ने कहा कि कंपनी एक फोकस्ड, प्योर-प्ले ब्रांडेड रियल एस्टेट फर्म के तौर पर एक रोमांचक यात्रा पर निकल पड़ी है. गौतम सिंघानिया ने कहा, “प्रोफेशनल मैनेजमेंट, मजबूत कॉर्पोरेट गवर्नेंस, शेयरधारकों के हितों और पारदर्शिता पर पूरा जोर देते हुए, हम अपनी लंबी अवधि की आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.”

रेमंड रियल्टी का FY26 का लक्ष्य

हाल ही में डी-मर्ज हुई रेमंड रियल्टी का लक्ष्य है कि इस वित्तीय वर्ष में अपनी बिक्री बुकिंग में 30% की बढ़ोतरी करके इसे ₹3,000 करोड़ तक पहुंचाए. ये आवासीय प्रोजेक की मजबूत लॉन्च पाइपलाइन और अच्छी मांग के कारण होगा.

कंपनी इस वित्तीय वर्ष में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में 6 रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बना रही है, जिनसे लगभग ₹14,000 करोड़ का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है.

कितनी हो सकती है लिस्टिंग कीमत? (Raymond Realty Listing Price)

SBI सिक्योरिटीज का अनुमान: वे मान रहे हैं कि शेयर ₹897 से ₹1,430 के बीच लिस्ट हो सकते हैं. उन्होंने वित्त वर्ष 2026 के EV/EBITDA का 11-15 गुना और EBITDA ग्रोथ 0-20% रहने का अनुमान लगाया है. SBI के हिसाब से, अगर EBITDA ग्रोथ 10% और मल्टीपल 13 गुना रहता है, तो शेयर का सही मूल्य ₹1,148 प्रति शेयर होगा.
वेंचुरा सिक्योरिटीज का अनुमान: इन्होंने लिस्टिंग कीमत ₹1,383 बताई है. वे वित्तीय वर्ष 2028 तक बिक्री में 20% की सालाना बढ़ोतरी, EBITDA में 17% और कमाई में 15.9% की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं, और साथ ही कंपनी पर कोई कर्ज नहीं होगा.

ये दोनों ही अनुमान हैं और लिस्टिंग का भाव इससे अलग भी रह सकता है.

डिस्क्लेमर: शेयरों में ट्रेडिंग या निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. यहां सिर्फ एक्सपर्ट्स का नजरिया दिया गया है. आपको हुए किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए, आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *