Reliance-Disney Star Deal: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मचेगा तहलका, हो गई मेगा मर्जर की महा तैयारी

देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एंटरटेनमेंट की दुनिया के बेहद अहम सौदे की तैयारी कर ली है. इस डील के पूरा हो जाने के बाद रिलायंस के पास देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी का स्वामित्व होगा.

रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) के बीच लंदन में एक नॉन-बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन किया गया है, जिसके मुताबिक वॉल्ट डिज्नी के भारतीय कारोबार (Disney Star) का आधे से अधिक हिस्सा रिलायंस ग्रुप के पास रहेगा. यानी एंटरटेनमेंट की समूची दुनिया के रिमोट कंट्रोल पर सबसे ज्यादा बटन, रिलायंस के नाम होंगे!

आइए समझते हैं कि इस डील की जरूरत क्यों पड़ी? डिज्नी स्टार देश में अच्छे खासे मार्केट शेयर के बावजूद डील के लिए राजी क्यों हो गई? और सबसे जरूरी बात कि इससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर क्या असर पड़ेगा?

डील क्या है?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मेगा मर्जर फरवरी 2024 तक पूरा हो सकता है. मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप को इसमें 51% हिस्सेदारी मिलेगी और 49% हिस्सा डिज्नी के पास रहेगा. इसमें कैश और स्टॉक्स दोनों शामिल किए गए हैं. रिलायंस की वायकॉम18 (Viacom18) एक स्टेप-डाउन सब्सिडियरी कंपनी बनाएगी, जो स्टार इंडिया (Star India) के बड़े हिस्से को खरीदेगी. मर्जर की सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रिलायंस-डिज्नी स्टार देश की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी बन जाएगी. इस मर्जर के बाद दोनों कंपनियां, कारोबार में 8 से 12 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकती हैं.

मर्जर की जरूरत क्यों पड़ी?

टीवी18 और नेटवर्क18 के जरिए, रिलायंस ग्रुप का टीवी और डिजिटल में पहले ही अच्छा दखल है. लेकिन, उसे इस बात का भी अंदाजा है कि आने वाले कल की लड़ाई, स्ट्रीमिंग और डिजिटल के मैदान में ही लड़ी जानी है. उसमें भी कुल एडवरटाइजिंग रेवेन्यू का 10 फीसदी हिस्सा क्रिकेट मैच के दौरान आता है. ये रकम 9 से 10 हजार करोड़ रुपये है.

जाहिर है, रिलांयस मनोरंजन जगत में पांव पसारने के साथ इस रेवेन्यू पर भी ध्यान दे रहा है. इस मर्जर में जियो सिनेमा (Jio Cinema) को भी शामिल किया गया है, जिसके पास IPL के ऑनलाइन राइट्स हैं. पहले ये राइट्स डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) के पास हुआ करते थे. डिज्नी हॉटस्टार के पास से IPL के अधिकार जाने के बाद उसके यूजर्स की संख्या में काफी गिरावट देखी गई. नुकसान को देखते हुए डिज्नी ने काफी संख्या में लोगों को नौकरी से बाहर किया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 से ही डिज्नी अपने भारतीय कारोबार को बेचने या किसी भारतीय कंपनी को जॉइंट वेंचर के लिए पार्टनर बनाने की कोशिश में थी.

इंडस्ट्री पर कितना असर पड़ेगा?

भारत में डिज्नी के पास स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार समेत आठ भाषाओं में 70 से अधिक टीवी चैनलों के साथ-साथ एक फिल्म स्टूडियो भी है. वहीं रिलायंस की बात करें तो उसके पास Viacom18 के 38 टीवी चैनल, OTT ऐप Jio Cinema और Viacom18 स्टूडियो है. रिलायंस-डिज्नी स्टार मर्जर से जी नेटवर्क, सोनी टीवी, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स को सीधी टक्कर मिलेगी. कहा जा रहा है कि इस मर्जर के बाद से इस वेंचर के पास क्रिकेट के विज्ञापन से होने वाली कमाई का लगभग 80-90% हिस्सा आ जाएगा.

ध्यान देने वाली बात ये है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी स्टार के बीच डील ऐसे समय में होने जा रही है जब देश में ‘जी एंटरटेनमेंट’ और ‘सोनी ग्रुप’ के भारतीय बिजनेस का मर्जर (Zee-Sony Merger) 2 साल से लटका पड़ा है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *