Top 10 Stock Brokers in India. आपने कितनी ब्रोकरेज कंपनियों का नाम सुना है? इस सवाल का जवाब 3, 5 या 8 हो सकता है. इस बात की संभावना कम ही है कि आपको 10 से ज्यादा ट्रेडिंग-इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स का नाम पता हो. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, छोटी-बड़ी मिलाकर देश में करीब 5 हजार ब्रोकरेज कंपनियां सक्रिय हैं. बड़ी कंपनियों के पास ब्रांड वैल्यू है, तो कुछ छोटी कंपनियों के पास वर्षों का भरोसा. वे अपने ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड सर्विसेज देती हैं.
भारत में किस कंपनी के पास सबसे बड़ा यूजर बेस है और सबसे ज्यादा एक्टिव यूजर वाली फर्म कौन सी है? ये तो आपको बताएंगे ही, साथ ही देश की टॉप-10 ब्रोकिंग फर्म्स के बारे में भी जानेंगे.
ये है टॉप-10 ब्रोकर्स की लिस्ट
भारत में इस समय सबसे अधिक एक्टिव यूजर्स ग्रो (Groww) के पास हैं. चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम के मुताबिक, ग्रो के पास 1.28 करोड़ ग्राहक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर है डिस्काउंट ब्रोकिंग में क्रांति लाने वाली कंपनी- जीरोधा (Zerodha). इसके एक्टिव ग्राहकों की संख्या लगभग 78 लाख है. Angel One, Upstox और ICICI Direct के पास क्रमश: 75 लाख, 27 लाख और 19 लाख क्लाइंट्स हैं. यहां ये बताना भी जरूरी है कि इनमें से कुछ डिस्काउंट ब्रोकर्स हैं तो कुछ फुल सर्विस ब्रोकर. हमने फिनतारा पर इससे जुड़ी एक रिपोर्ट पब्लिश है की जिसे आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

कहने को तो कुल ब्रोकरेज फर्म्स की संख्या करीब 5,000 है लेकिन करीब 30 कंपनियां ही स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हैं. यानी, आप उनके शेयर खरीद या बेच सकते हैं.
कोविड के वक्त मार्च 2020 में निफ्टी ने करीब 7,500 का लो बनाया था. उसके बाद से बाजार ने तूफानी तेजी पकड़ी. इस तेजी और घर पर रहने की मजबूरी ने करोड़ों भारतीयों को शेयर मार्केट की ओर खींचा. आज चंद क्लिक्स और कुछ ही मिनट में आप ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा कर अगले दिन से ही ट्रेडिंग या निवेश शुरू कर सकते हैं. इसी खासियत ने महज तीन साल में डीमैट अकाउंट की संख्या को कई गुना बढ़ा दिया.