DOMS इंडस्ट्री IPO का GMP उछला, जानिए लिस्टिंग पर कितने का हो सकता है फायदा

DOMS Industries IPO GMP. स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में जानी-मानी कंपनी, डॉम्स इंडस्ट्री के GMP में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. 14 दिसंबर की सुबह, निफ्टी और सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. इसका कुछ असर इस IPO के GMP पर भी दिखा. 1,200 करोड़ के DOMS IPO का GMP 63% पर पहुंच गया है. यानी, 790 के इश्यू प्राइस वाला शेयर 1,290 पर लिस्ट हो सकता है. कुल मिलाकर, हर शेयर पर 500 रुपये का फायदा. 

क्या होता है GMP (What is GMP or Grey Market Premium)

आपको बता दें कि ग्रे मार्केट प्रीमियम या GMP, ग्रे मार्केट में IPO से पहले शेयरों की खरीद-फरोख्त के जरिए निकाला जाने वाला भाव है. ये एक अनाधिकारिक तरीका है, जो लिस्टिंग से पहले इशारा करता है कि आपको इश्यू प्राइस के मुकाबले, कितना फायदा हो सकता है.

13 दिसंबर को IPO खुलने के कुछ ही घंटों में इश्यू 5.71 गुना सब्सक्राइब हो गया था. 88.37 लाख के इश्यू साइज के बदले 5.04 करोड़ शेयरों की डिमांड देखी गई. रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. रिटेल कोटा, पहले ही दिन 19 गुना सब्सक्राइब हुआ. NII (Non-Institutional Investors) के हिस्से में 7.95 गुना सब्सक्रिप्शन दिखा. DOMS का प्राइस बैंड 750-790 प्रति शेयर तय किया गया है.

 चॉइस, आनंद राठी, केआर चोकसी समेत कई ब्रोकर्स ने DOMS के IPO में निवेश की सलाह दी है. IPO में आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *