फ्लेयर की धमाकेदार लिस्टिंग, 500 रुपये के ऊपर हुआ लिस्ट

Flair Writing Listing. बुधवार को IREDA, गुरुवार को Tata Tech और गांधार, आज फ्लेयर राइटिंग. तीन दिन और चार धमाकेदार लिस्टिंग. फ्लेयर (Flair Writing) का शेयर करीब 65% प्रीमियम के साथ लिस्ट होने में कामयाब रहा है. 

304 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये NSE पर 501 रुपये और BSE पर 503 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. एक्सपर्ट्स ने पहले ही उम्मीद जताई थी कि कंपनी के शेयर अच्छे प्रीमियम के साथ लिस्टिंग में सफल रहेंगे. इसकी एक बड़ी वजह बाजार का सेंटिमेंट भी है. निफ्टी ऑल टाइम हाई पर चल रहा है. ऐसे में मार्केट का बढ़िया मूड भी, फ्लेयर IPO की कामयाबी की इबारत को गहरी स्याही से लिखने में मददगार रहा. 

हालांकि, लिस्टिंग के तुरंत बाद ये 10% टूट गया और इसमें लोअर सर्किट लग गया. बावजूद इसके, शेयर का भाव अभी भी, इश्यू प्राइस से 48% ऊपर है. फिलहाल ये 450 रुपये के भाव पर टिका है.

करीब 40 साल से राइटिंग इंस्ट्रूमेंट बनाने वाली फ्लेयर राइटिंग का IPO 22 नवंबर को खुला था. 24 नवंबर को बिडिंग बंद हुई. प्राइस बैंड 288 से 304 रुपये के बीच था. कंपनी, IPO के जरिए 593 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की जिसमें 292 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 301 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल रहा. IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और ये करीब 50 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ. 

कंपनी ने जानकारी दी कि IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल गुजरात के वलसाड में एक नई राइटिंग इंस्ट्रूमेंट यूनिट लगाने में होगा. इसके अलावा, फंडिंग को कंपनी की वर्किंग कैपिल के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. कुछ हिस्सा, कर्ज चुकाने में खर्च होगा. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *