मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin IPO) का IPO आज यानी 18 दिसंबर से खुल गया है. ये IPO 20 दिसंबर तक खुला रहेगा. माइक्रोफाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन का प्राइस बैंड (Price Band) ₹277 से ₹291 के बीच रखा गया है, जबकि इश्यू साइज 960 करोड़ है.
ग्रे मार्केट में कंपनी के IPO पर ठीकठाक प्रीमियम मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ₹82 का GMP (Grey Market Premium) चल रहा है.
18 दिसंबर, सुबह 11 बजे तक कंपनी के IPO को लेकर कोई खासा उत्साह नजर नहीं आया. NII का हिस्सा 0.07 गुना भरा है, वहीं रिटेल निवेशकों का हिस्सा 0.28 गुना भरा है. 11 बजे तक कुल 0.16 गुना सब्सक्रिप्शन नजर आया. हालांकि, इन आंकड़ों में तेज सुधार हो सकता है. माना जा रहा है कि NSE और BSE पर लिस्टिंग 26 दिसंबर को हो सकती है.
मुथूट माइक्रोफिन, IPO के जरिए बाजार से कुल 960 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है. इसमें ₹760 करोड़ का फ्रेश इश्यू है, जबकि OFS (Offer For Sale) का साइज ₹200 करोड़ है.
क्या करती है कंपनी
120 वर्ष पुराने मुथूट पपाचन ग्रुप (Muthoot Pappachan) की ही सब्सिडियरी है मुथूट माइक्रोफिन. छोटी अवधि के और छोटे अमाउंट के लोन यानी माइक्रोफाइनेंस कंपनी का बुनियादी कारोबार है. ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को छोटे-मोटे कर्ज देने पर कंपनी का खास जोर है.
Muthoot Microfin IPO
कब से कब तक: 18 दिसंबर से 20 दिसंबर
इश्यू साइज: ₹960 करोड़ (फ्रेश इश्यू- ₹760 करोड़)
लॉट साइज: 51
निवेश राशि: ₹14,841 (एक लॉट)
डिस्क्लेमर: निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें.