Sensex and Nifty Rise: आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स 900 पॉइंट से ज्यादा उछलकर दिन के दौरान 81,911.13 तक पहुंच गया, और निफ्टी 50 भी 24,899.85 के स्तर को छू आया. लगभग सभी सेक्टरों में जमकर खरीदारी देखने को मिली, जिसमें मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी आई. BSE में लिस्टेड कंपनियों की कुल कीमत एक ही दिन में करीब 4 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
ये रहे तेजी के बड़े कारण:
अमेरिकी डॉलर का कमजोर होना: अमेरिकी डॉलर के थोड़ा नरम पड़ने और ट्रेजरी यील्ड के घटने से दुनिया भर के निवेशकों का मूड अच्छा हुआ, जिससे भारत जैसे उभरते बाजारों में पैसा लगाना फायदेमंद लगने लगा.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी: कुछ समय तक बिकवाली करने के बाद, विदेशी निवेशकों ने फिर से भारतीय शेयर खरीदना शुरू कर दिया है. इससे पता चलता है कि उनका भारतीय बाजार पर भरोसा बढ़ा है.
कच्चे तेल की कीमतों में कमी: दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घटने से महंगाई का दबाव कम हुआ है. इसका फायदा उन सेक्टरों को होता है जो ईंधन पर निर्भर हैं, और इससे कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहतर होती है.
रिजर्व बैंक से उम्मीद: निवेशकों को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही ब्याज दरें कम कर सकता है, जिससे बाजार में पैसों की आवक बढ़ेगी और आर्थिक विकास को सहारा मिलेगा.
रिलायंस का सहारा: रिलायंस इंडस्ट्रीज और बड़ी फार्मा कंपनियों के शेयरों ने भी बाजार को ऊपर उठाने में बड़ा योगदान दिया, जिससे निवेशकों का भरोसा और मजबूत हुआ.
इन सभी बातों ने मिलकर भारतीय शेयरों के लिए एक अच्छा माहौल बनाया, जिसकी वजह से बाजार में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली.