Zerodha New Features. 2023 का साल शेयर बाजार के निवेशकों और ब्रोकरेज कंपनियों के लिए काफी अच्छा रहा. पिछले साल बाजार ने नए हाई बनाए. इस दौरान, इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, ब्रोकरेज कंपनियां कई फीचर भी लेकर आईं. देश के टॉप ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक, जीरोधा (Zerodha) ने भी कुछ नए फीचर शुरू किए. अब कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि 2024 में वो 8 ऐसे फीचर लेकर आने वाली है जो यूजर्स के लिए बहुत काम के साबित होने वाले हैं.
2024 में जीरोधा लेकर आएगा ये फीचर (Zerodha New Features for 2024)
- रियलटाइम नज (Realtime Nudges): अगर आप ट्रेडर हैं तो अपने लाइव P&L (प्रॉफिट एंड लॉस) नियम तय करके, उन्हीं के आधार पर रियलटाइम में अलर्ट सेट कर पाएंगे. किल स्विच (Kill Switch) फीचर को भी लाइव प्रॉफिट एंड लॉस नियमों के तहत इस्तेमाल कर पाएंगे.
- नज असिस्ट (Nudge Assist): ये एक ऐसा सिस्टम होगा जो रियलटाइम में ट्रेड्स को मॉनिटर करेगा और बताएगा कि अब उस पर क्या एक्शन लिया जाना चाहिए. आपके सेट किए नियमों से दूर जाने पर ये सिस्टम हरकत में आएगा.
- अलर्ट ट्रिगर बास्केट (Alert triggers basket): अलर्ट ट्रिगर होने पर पहले से सेट की गई ऑर्डर बास्केट एग्जीक्यूट हो जाएगी.
- ट्रेड फ्रॉम ऑप्शन चेन (Trade from Option Chain): एक्टिव ट्रेडर्स के लिए एक नया OI-बेस्ड ऑर्डर एग्जीक्यूशन सिस्टम लाया जाएगा.
- लंपसम इक्विटी SIP (Lumpsum equity SIPs): इक्विटी SIP जो पहले से तय क्वांटिटी के बजाय लंपसम राशि के आधार पर काम करेगी. उदाहरण के लिए, आपको ये नहीं सेट करना कि ABC कंपनी के 10 शेयर हर महीने की इस तारीख को लिए जाएं, आप तय कर सकते हैं कि हर महीने की इस तारीख को ABC कंपनी के, 5000 रुपये के शेयर खरीदे जाएं.
- नए स्टाइल में वॉचलिस्ट (Re-imagined marketwatch): ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर वॉचलिस्ट को सही तरीके से व्यवस्थित करना और उसे मैनेज करना अब और आसान होगा.
- कंसोल पर नया पोर्टफोलियो विजुअलाइजेशन और एनालिटिक्स भी जल्द नजर आ सकता है.
- आप अपने फंड को तुरंत निकाल सकेंगे यानी अभी जो चंद घंटों का समय लगता है, वो नहीं लगेगा. ये काम इंस्टेंट हो पाएगा.