केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 100 से ज्यादा अवैध वेबसाइट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें ब्लॉक कर दिया है. आरोप है कि ये वेबसाइट्स संगठित तरीके से गैरकानूनी निवेश और पार्ट-टाइम नौकरी (Part Time Job) से जुड़े फर्जीवाड़े का अड्डा बनी हुई थीं.
नेशनल साइबरक्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) के इंडियन साइबरक्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने बीते दिनों इन वेबसाइट्स की पहचान कर ब्लॉक करने की सिफारिश की थी. जानकारी के मुताबिक, ये वेबसाइट कई तरह के स्कैम चला रही थीं.
IT एक्ट 2000 के तहत, सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन साइट्स को बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन वेबसाइट्स को देश के बाहर से ऑपरेट किया जा रहा था. ये प्लेटफॉर्म डिजिटल एड और चैट मैसेंजर के जरिए अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे.
गृह मंत्रालय के आधिकारिक बयान के मुताबिक, इन अवैध आर्थिक गतिविधियों से पैसे की उगाही कर इसे कार्ड नेटवर्क, क्रिप्टोकरेंसी और अंतरराष्ट्रीय फिनटेक कंपनियों के जरिए देश से बाहर ले जाया जा रहा था.
महादेव बुक एप (Mahadev App) समेत 22 पर कार्रवाई
इससे पहले 5 नवंबर को IT मिनिस्ट्री ने 22 अवैध बेटिंग एप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था. इन एप्स में महादेव बुक भी शामिल था जो करोड़ों रुपये के स्कैम की वजह से चर्चा में आया था. महादेव बुक एप, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राजनीतिक विवाद के केंद्र में भी रहा. माना जा रहा है हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों के नतीजों (Assembly Election Results 2023) पर भी इसका असर रहा क्योंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपये लेने के आरोप लगे थे. राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए BJP ने यहां जोरदार जीत हासिल की.