FASTag Annual Pass: सिर्फ 15 रुपये में टोल पार! नितिन गडकरी का ऐतिहासिक ऐलान

FASTag Annual Pass. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें टोल के पैसे अखरते हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़िए. केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ऐलान किया है कि सरकार, 15 अगस्त से निजी गाड़ियों के लिए 3,000 रुपये का फास्टैग-आधारित सालाना पास (FASTag New Annual Pass Policy) लेकर आ रही है. ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि नेशनल हाईवे पर आपका सफर आसान भी हो और किफायती भी.

गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि ये पास एक्टिवेशन की तारीख से एक साल या 200 ट्रिप, जो भी पहले हो, तक वैध रहेगा. ये पास सिर्फ निजी गाड़ियों जैसे कि कार, जीप और वैन के लिए है. बस, ट्रक, कैब या अन्य कमर्शियल गाड़ियां इसके दायरे से बाहर रहेंगी.

कितना पैसा बचेगा?

गडकरी ने अलग से एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि आमतौर पर 200 टोल क्रॉस करने के कुल खर्च को जोड़ा जाए तो वो करीब 10 हजार रुपये बनता है, जब हम एक टोल पर औसत खर्च 50 रुपये मानें. लेकिन अगर कोई व्यक्ति एनुअल पास खरीद लेता है तो वो महज 3 हजार रुपये में उपलब्ध होगा यानी एक टोल पार करने का खर्च पड़ा 15 रुपये. इस तरह 7 हजार रुपये की शुद्ध बचत हो सकेगी.

नया पास खरीदना होगा?

आपके पास पहले जो फास्टैग है, वही काम आ जाएगा. अलग से नया फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है. एनुअल पास खरीदना कोई अनिवार्य नहीं है. अगर आपको लगता है कि आपको एक साल में 200 टोल प्लाजा पार नहीं करने पड़ते, ये संख्या उससे काफी कम ही रहती है, तो आपका मौजूदा फास्टैग ही पर्याप्त है. एक बात और, अगर आप ये चालाकी दिखाते हैं कि एक ही पास लेकर उसे दो या ज्यादा दोस्त शेयर कर लें, तो जान लीजिए ये कानूनन अपराध की श्रेणी में आएगा.

एक्टिवेट कैसे होगा?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि ये सालाना पास देशभर के नेशनल हाईवे पर आसान और किफायती सफर का अनुभव देगा. उन्होंने आगे बताया कि एक्टिवेशन और रिन्युअल के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App) के साथ-साथ NHAI और MoRTH की आधिकारिक वेबसाइटों पर एक डेडिकेटेड लिंक उपलब्ध होगा.

यहां ये नोट करना जरूरी है कि ये एनुअल पास, स्टेट हाईवे या स्टेट एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं होगा. ये सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय राजमार्ग या नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे पर ही चलेगा.

टोल प्लाजा पर झंझट खत्म, समय की बचत

गडकरी ने कहा कि ये पॉलिसी 60 किलोमीटर के दायरे में आने वाले टोल प्लाजा को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को दूर करेगी और एक ही किफायती लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को आसान बनाएगी. उन्होंने कहा, “टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय, भीड़भाड़ और विवादों को कम करके, ये सालाना पास लाखों निजी वाहन मालिकों के लिए तेज और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखता है.”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *