RCB की जीत का जश्न मातम में बदला, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़; 11 लोगों की मौत

RCB Celebration Stampede: 18 साल बाद IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली खिताबी जीत का जश्न मातम में बदल गया जब बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के दौरान कम से कम 11 क्रिकेट प्रेमियों की जान चली गई. इस घटना में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें एक महिला भी शामिल है. अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) की क्षमता 40 हजार दर्शकों की है. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब एक लाख से ज्यादा लोग स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश करते नजर आए. स्टेडियम में एंट्री की अफरा-तफरी में ही ये दुखद हादसा हुआ. इसके अलावा गेट नंबर 19 के बाहर लाठीचार्ज की तस्वीरें भी सामने आईं.

📍 घटना का विवरण

  • स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु.
  • कार्यक्रम: IPL 2025 चैम्पियनशिप जीत के बाद RCB के खिलाड़ियों के लिए खास समारोह.
  • कारण: अत्यधिक भीड़ और भीड़ को काबू करने के उपायों की कमी के कारण अफरा-तफरी मच गई और घातक भगदड़ हुई.

🚨 त्वरित प्रतिक्रिया

  • आपातकालीन सेवाएं हरकत में आईं और घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया.
  • कर्नाटक राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की.
  • घटना के सटीक कारण और जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच शुरू की गई है.

जब सड़कों पर लाखों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा तो RCB के फैंस ने बेंगलुरु मेट्रो का रुख किया. हर फैन की मंजिल कबन पार्क मेट्रो स्टेशन थी ताकि वहां उतर कर जल्द से जल्द चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचा जा सके. हालांकि, बाद में मेट्रो प्रशासन ने कबन पार्क पर मेट्रो का स्टॉप बंद कर दिया.

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं अभी तक मृतकों या घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, मैं मौके पर पहुंच रहा हूं.”

हादसे पर राजनीति भी तेज हो गई है. BJP IT सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट करके राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही और कुप्रबंधन का आरोप लगाया है.

RCB ने पहली बार जीती IPL ट्रॉफी

मंगलवार को हुए IPL के फाइनल मुकाबले में RCB ने Punjab Kings XI को 6 रन से हराकर 18 साल में पहली बार IPL की ट्रॉफी अपने नाम की. जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने 35 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली. टीम जब अहमदाबाद में फाइनल के बाद बुधवार को बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंची तो हजारों फैंस उनके स्वागत के लिए पूरे जोश के साथ बाहर इंतजार करते दिखे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *