Vijay Mallya Interview: ‘भगोड़ा कह लो लेकिन चोर न कहना’, विजय माल्या ने 4 घंटे में किए 40 धमाके

Vijay Mallya Podcast with Raj Shamani. 4 घंटे 18 मिनट और 47 सेकेंड. विजय माल्या बोलते रहे और खुलासों के बम फटते रहे. यहां, वहां, हर तरफ. भारत छोड़ने से लेकर लौटने तक और किंगफिशर की उड़ान से लेकर धड़ाम तक. 

2 मार्च 2016 को भारत छोड़ कर गए विजय माल्या ने 9 साल बाद तय किया कि वो अपने मन की बात करके रहेंगे. और इसके लिए उन्होंने चुना, यूट्यूबर और आंत्रप्रेन्योर राज शमानी (Raj Shamani) को. राज के साथ 4 घंटे से लंबे पॉडकास्ट में उन्होंने हर उस सवाल का जवाब देने की कोशिश की जो बीते दशक में उठता रहा है.

पॉडकास्ट के चुनिंदा हिस्सों पर एक नजर

‘भगोड़ा’ और ‘चोर’ कहे जाने पर

माल्या ने स्वीकार किया कि मार्च 2016 में वो पहले से तय एक ट्रिप के लिए भारत से बाहर गए और फिर वापस नहीं लौटे. उन्होंने कहा, “मार्च के बाद भारत नहीं आने के लिए आप मुझे ‘भगोड़ा’ कह सकते हैं… लेकिन ‘चोर’, ये शब्द कहां से आया? मैं शायद इकलौता शख्स हूं जिसे बकाया से ढाई गुना ज्यादा पैसा लौटाने के बाद भी चोर कहा जा रहा है.”

इसके बाद उन्होंने सरकार की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि उन पर 6,203 करोड़ का बकाया था, जबकि उनसे 14,131.60 करोड़ की रिकवरी की जा चुकी है. आपको बता दें कि डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) मामले में बैंक लोन गारंटर होने के नाते माल्या पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये के बकाये का फैसला सुनाया था. 18 दिसंबर 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि बैंकों ने ED के जरिए माल्या से करीब 14 हजार करोड़ की रिकवरी कर ली है. 

किंगफिशर एयरलाइंस का संकट

किंगफिशर एयरलाइंस के बंद होने पर चर्चा करते हुए, माल्या ने इसका कारण 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट को बताया. उन्होंने कहा कि 2008 से ही वित्तीय परेशानियों का सिलसिला शुरू हो गया. रुपये की कीमत गिर गई, एविएशन फ्यूल के दामों में आग लग गई और ऑपरेशन चलाना हर गुजरते दिन के साथ मुश्किल होता गया. माल्या ने दावा किया कि एयरलाइन का साइज छोटा करने के उनके प्रस्ताव को तत्कालीन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने हतोत्साहित किया था. 

2012 में एयरलाइंस के सैकड़ों कर्मचारियों को उनकी सैलरी न मिलने के सवाल पर माल्या ने कहा कि उन्हें इस बात का बेहद दुख है. ऐसा नहीं है कि पैसा नहीं था, लेकिन वो कर्नाटक हाई कोर्ट के पास डिपॉजिट था. उन्होंने दावा किया कि सैलरी के लिए पैसा रिलीज करने को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया लेकिन बैंकों की आपत्ति के बाद कोर्ट ने मना कर दिया.

भारत लौटने पर चिंताएं

विजय माल्या ने ‘फिगरिंग आउट’ नाम से ब्रैंडेड इस पॉडकास्ट में भारत लौटने पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें निष्पक्ष सुनवाई और सम्मानजनक व्यवहार का आश्वासन दिया जाए तो वो भारत लौटने पर विचार कर सकते हैं. माल्या ने यूके हाईकोर्ट के एक फैसले का हवाला दिया जिसमें भारतीय जेल में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई गई थी.

कानूनी मुश्किलें

माल्या को लगातार कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें इसी साल 9 अप्रैल को लंदन हाईकोर्ट में दिवालियापन के आदेश के खिलाफ अपील हारना भी शामिल है. उनका कहना है कि उनका इरादा किसी को धोखा देने का नहीं था और उन्हें गलत तरीके से बदनाम किया गया है. उन्होंने भारतीय मीडिया पर भी कई बड़े सवाल खड़े करते हुए कहा कि कभी उनका पक्ष जानने की कोशिश नहीं की गई और उन्हें हमेशा बलि का बकरा बनाया गया.

विजय माल्या के इस पॉडकास्ट या कहें इंटरव्यू (Vijay Mallya Interview) को अब तक 60 लाख बार देखा जा चुका है. हालांकि, सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आप ये पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *