2024 के लिए इन 5 फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन को नोट कर लीजिए, बड़े काम आएंगे

Financial Resolutions 2024. नया साल शुरू हो चुका है. हर कोई अपनी जरूरत और लक्ष्य के हिसाब से 2024 के लिए रिजॉल्यूशन तय कर रहा है. किसी के लिए ये ड्रीम होम खरीदने का साल होने वाला है, तो कोई वर्षों से लग्जरी कार के सपने को पूरा करते हुए खुद को देखना चाहता है. कई लोग इस साल करोड़पति बनने का भी निश्चय करने वाले हैं. इनमें से किसका रिजॉल्यूशन पूरा होता है और किन लोगों का रह जाता है. ये जानकारी एक साल बाद ही मिलेगी, लेकिन अगर आप अपना रिजॉल्यूशन तय कर रहे हैं तो उसमें फाइनेंशियल रिजॉल्यूशन को बिलकुल मत भूलिए. क्योंकि जब आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे तब आप अपने हर रिजॉल्यूशन को पूरा करने में सक्षम होंगे. ये 5 रिजॉल्यूशन हम आपके लिए लेकर आए हैं, आप चाहें तो इन्हें अपनाइए या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से कुछ और रिजॉल्यूशन जोड़ लीजिए.

1. हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance)

बढ़ती महंगाई के बीच इलाज कराना आज के समय में सबसे मुश्किल कामों में से एक हो गया है. अगर आप अचानक किसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं तो आपको सही ट्रीटमेंट के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. पैसे न होने की स्थिति में लोग कर्ज के जाल में फंस जाते हैं. अगर आप सेहतमंद हैं और आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है, फिर भी एक हेल्थ इंश्योरेंस खरीद लीजिए, जिसमें आपके साथ आपकी फैमिली का भी कवरेज मिल जाएगा. इससे आप किसी मुश्किल समय में इलाज के अभाव में नहीं रहेंगे. अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में आप अपना ट्रीटमेंट कराने में सक्षम होंगे.

2. इमरजेंसी फंड (Emergency Fund)

जब लोग नौकरी शुरू करते हैं तो वो इनकम के साथ अपने खर्च को भी बढ़ाते जाते हैं. उसके बाद वो धीरे-धीरे हर महीने पैसों की तंगी से जूझने लगते हैं. अगर किसी दिन उनकी नौकरी पर संकट आ जाए तो कई लोगों के पास किराया देने तक के पैसे नहीं रह जाते हैं. इस तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच आप खुद के भविष्य के लिए कम से कम 6 महीने का इमरजेंसी फंड बनाइए. इमरजेंसी फंड का मतलब ये होता है कि आपके जो महीने के खर्चे हैं. उतना पैसा आपके अकाउंट में जमा हो.

मान लीजिए आप महीने में 30 हजार रुपये खर्च करते हैं तो आपके अकाउंट में कम से कम 1.80 लाख रुपए का फंड होना चाहिए. ताकि नौकरी जाने या बिजनेस बंद होने की स्थिति में खुद के रेगुलर खर्च को आप 6 महीने तक मेंटेन कर सकें और इस दौरान नई नौकरी या काम बिना किसी तनाव के ढूंढ सकें. याद रखिए, इमरजेंसी फंड को बिना इमरजेंसी के इस्तेमाल करने की गलती न करें.

3. लोन उतारने पर ध्यान देना (Loan Repayment)

नौकरीपेशा हो या कारोबारी, अक्सर ये देखा जाता है कि लोग कभी अपनी जरूरतों तो कभी शौक पूरे करने के लिए लोन के जाल में फंस जाते हैं. फिर वो लोन धीरे-धीरे बढ़ता रहता है और उनके दिमाग में इस बात की चिंता हमेशा बनी रहती है कि किसी दिन कोई आर्थिक मुश्किल आ गई तो लोन को कैसे मैनेज किया जाएगा. इसीलिए एक्सपर्ट कहते हैं कि इंसान को लोन लेने से बचना चाहिए. और अगर किसी जरूरत के लिए लोन लिया भी है तो कोशिश होनी चाहिए कि समय से पहले उस लोन का भुगतान किया जाए.

4. निवेश (Investment)

दुनिया के सबसे बड़े स्टॉक मार्केट निवेशक, वॉरेन बफेट (Warren Buffett) कहते हैं कि इंसान को अमीर बनने के लिए निवेश की आदत डालनी चाहिए. फाइनेंस की दुनिया में 50-30-20 का फॉर्मूला काफी मशूहर है. जिसका मतलब होता है कि व्यक्ति को अपनी कमाई का 50 फीसदी हिस्सा घर की जरूरतों, 30% इच्छाओं और 20% बचत/निवेश पर खर्च करना चाहिए. मान लीजिए आपकी सैलरी 50 हजार रुपये है, तो आपको हर महीने 10 हजार रुपये बचत या निवेश पर खर्च करने चाहिए. आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, गोल्ड में पैसा लगा सकते हैं.

5. फाइनेंशियल फ्रॉड से संभल कर (Beware of Financial Frauds)

इस डिजिटल युग में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी इंसान के काम को आसान बना रही है, उसी स्पीड में उस टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर क्रिमिनल (cyber criminal) लोगों को फ्रॉड का शिकार बना रहे हैं. ऐसे में व्यक्ति को अपने किसी भी ट्रांजैक्शन या पेमेंट से पहले सावधान होने की जरूरत है. RBI कहता है कि किसी भी व्यक्ति के साथ अपनी पर्सनल डिटेल, बैंक डिटेल और उससे जुड़े OTP, पिन वगैरह शेयर नहीं करने चाहिए. इसके अलावा व्हॉट्सएप या मैसेज में आए किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. अनजान कॉल उठाने में भी सतर्कता बरतें. अगर आप इन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आज से ऐसा करना शुरू कर दीजिए. वरना आप कभी भी साइबर क्राइम के शिकार हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. यहां सिर्फ एक्सपर्ट्स का नजरिया दिया गया है. आपको हुए किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए, आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *