Year Ender 2023: भारतीय शेयर बाजार में 2023 में IPO का जलवा रहा. नित नए शिखर पर पहुंचते बाजार में प्रमोटर्स ने भी अपनी कंपनी को लिस्ट कराकर माहौल का फायदा उठाया. जिसकी वजह से औसतन करीब हर दिन एक IPO की लिस्टिंग हुई. साल के 246 वर्किंग डेज में 239 IPO (27 दिसंबर तक) आए. ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें SME (Small-Medium Enterprises) यानी छोटी कंपनियों का वर्चस्व देखा गया, क्योंकि 239 में से सिर्फ 57 मेनबोर्ड IPO हैं.
इन कंपनियों के IPO की हुई धमाकेदार एंट्री
टाटा टेक्नोलॉजीज, 2023 का सबसे धमाकेदार IPO रहा. 3,042 करोड़ रुपये के इश्यू साइज वाले IPO ने 73.58 लाख आवेदनों के साथ LIC का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 162% प्रीमियम के साथ, इसके नाम सबसे ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट होने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. कंपनी ने इसके लिए 500 रुपए इश्यू प्राइस रखा था, लेकिन लिस्टिंग के दिन इसने 1400 रुपये का हाई बनाया.
दूसरे नंबर पर आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड का रहा था, जो 92.78% प्रीमियम के साथ 672 के इश्यू प्राइस के बदले 1295 रुपए पर लिस्ट हुआ. तीसरे नंबर पर 21 जुलाई को लिस्ट हुए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस का IPO रहा, जो 91.76% के प्रीमियम के साथ 25 रुपए के जगह 47.94 रुपए पर लिस्ट हुआ. चौथी सबसे धमाकेदार लिस्टिंग सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) के IPO की थी, जिसने निवेशकों को लिस्टिंग के कुछ ही दिनों बाद मालामाल कर दिया. ये स्टॉक लिस्ट होने के महीने भर के अंदर अपने निवेशकों को 243% का रिटर्न दे चुका है. कंपनी के IPO का इश्यू प्राइस 32 रुपए था, जो 56.25% के प्रीमियम के साथ 50 रुपए पर लिस्ट हुआ था. अभी इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 101 रुपए के करीब है. (27 दिसंबर, 11 बजे का भाव)
IPO साइज के लिहाज से देखें तो साल का सबसे बड़ा IPO मैनकाइंड फार्मा (4,326 करोड़ रुपये) का था, जिसके शेयर मई में 20% प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे. इस स्टॉक का इश्यू प्राइस 1,080 रुपये था. बता दें कि JSW इंफ्रा के 2,800 करोड़ रुपये के IPO ने भी शानदार रिटर्न दिया है, क्योंकि ये अपने इश्यू प्राइस 119 रुपये के मुकाबले 143 रुपये पर लिस्ट हुआ और उसके बाद भी सरपट दौड़ा. फिलहाल ये 218 रुपये पर कारोबार कर रहा है. (27 दिसंबर, 11 बजे का भाव)
इन IPO ने किया निराश
अगर हम इस साल मार्केट में लिस्ट हुए फेल IPO की बात करें तो इनकी संख्या कम नहीं है. सिर्फ 2023 में 37 ऐसे IPO हैं, जो फेल हो चुके हैं. यानी लिस्टिंग के वक्त इश्यू प्राइस से कम पर लिस्ट हुए हैं. इसमें सबसे खराब स्थिति Cosmic CRF Limited के IPO की है. SME एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 24% नुकसान के साथ हुई. कंपनी ने इसका प्राइस 314 तय किया था, लेकिन ये 238 पर लिस्ट हुआ था. यही हाल सरोजा फार्मा इंडस्ट्रीज का भी है. ये अपने इश्यू प्राइस 84 रुपए से 18.75% के नुकसान के साथ 68.25 रुपए पर लिस्ट हुआ था. 26 दिसंबर को मुथूट माइक्रोफिन भी 5% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. बता दें कि अमानया वेंचर्स, वीवा ट्रेडकॉम, इंडोंग टी कंपनी और यासन्स केमेक्स केयर के IPO भी अपने इश्यू प्राइस से 16-17% के नुकसान के साथ लिस्ट हुए.