Year Ender 2023: साल 2023 विदा ले रहा है. जाते हुए साल के आईने में मुड़कर देखने पर कुछ चेहरे हैं जो धुंधले हो चुके हैं. कारोबार जगत के कुछ दिग्गज हमें छोड़कर चले गए. देश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देने वाली उन हस्तियों पर एक नजर जिन्होंने 2023 में दुनिया को कह दिया- अलविदा.
पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय- चेयरमैन, ओबेरॉय होटल (Prithviraj Singh Oberoi )
14 नवंबर 2023 को ओबेरॉय ग्रुप (Oberoi Group) के चेयरमैन पृथ्वीराज सिंह ओबेरॉय का दिल्ली में निधन हो गया. वो 98 वर्ष के थे. उन्हें देश की होटल इंडस्ट्री की तस्वीर बदलने के लिए याद किया जाता है. उन्होंने ओबेरॉय ग्रुप को दुनिया में अलग पहचान दिलाई, जो आज लग्जरी होटल का दूसरा नाम बन गया है.
सुब्रत रॉय- फाउंडर, सहारा ग्रुप (Subrata Roy Sahara)
14 नवंबर 2023 की देर रात सहारा ग्रुप (Sahara Group) के मालिक सुब्रत रॉय सहारा का निधन हो गया था. 10 जून 1948 को बिहार के अररिया जिले में सुब्रत रॉय सहारा का जन्म हुआ था. उन्होंने कोलकाता में अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में राजकीय तकनीकी संस्थान, गोरखपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया. सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नमकीन और स्नैक्स बिजनेस से की थी. गोरखपुर में छोटे से ऑफिस से सहारा की नींव रखी गई थी. सुब्रत रॉय फाइनेंस, रियल स्टेट, मीडिया, और हॉस्पिटैलिटी जैसे कई क्षेत्रों से जुड़े रहे.
एसपी हिंदुजा: चेयरमैन, हिंदुजा ग्रुप (SP Hinduja)
श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का निधन 17 मई 2023 को लंदन में हुआ. उनकी उम्र 87 वर्ष थी. हिंदुजा ने अपने पारिवारिक व्यवसाय को बढ़ाया, जिसमें कमर्शियल वाहन निर्माता अशोक लेलैंड और प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडसइंड शामिल हैं. इस ग्रुप में 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है. फॉर्च्यून मैगजीन ने इस ग्रुप को दुनिया की टॉप 500 कंपनियों में जगह दी है.
पराग देसाई- एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, वाघ बकरी (Parag Desai)
15 अक्टूबर 2023 को वाघ बकरी ग्रुप (Wagh Bakri) के मालिक पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया. वो शाम के वक्त घर के बाहर वॉक पर निकले थे. इस दौरान कुत्ते उन पर भौंकने लगे और वो फिसल कर गिर गए. जिससे उनके सिर में चोट आई और ब्रेन हेमरेज हो गया. 1995 में जब वो इस ग्रुप के साथ जुड़े तब कंपनी का कारोबार 100 करोड़ रुपए का था. आज कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपए के करीब है. देश के टॉप टी ब्रांड्स में कंपनी का नाम लिया जाता है.
अंबरीश मूर्ति: CEO, पेपरफ्राई (Ambareesh Murty)
ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी पेपरफ्राई (Pepperfry) के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति का 51 साल की उम्र में 8 अगस्त 2023 को निधन हो गया. उन्होंने साल 2011 में आशीष शाह के साथ मिलकर मुंबई में पेपरफ्राई की स्थापना की थी. पेपरफ्राई से पहले अंबरीश, ईबे में कंट्री मैनेजर के तौर पर काम करते थे.
केशब महिंद्रा: फाउंडर, महिंद्रा ग्रुप (Keshub Mahindra)
केशब महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के सह-संस्थापक केसी महिंद्रा के बेटे थे. वे उद्योगपति और फिलांथ्रोपिस्ट रहे हैं. महिंद्रा ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला है. इनमें वाहन निर्माण, सॉफ्टवेयर, ट्रैक्टर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और फाइनेंस शामिल हैं. केशब महिंद्रा ने ग्रुप को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई. 9 अक्टूबर 1923 को केशब महिंद्रा का जन्म शिमला में हुआ था. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 12 अप्रैल 2023 को मुंबई में ली.