Year Ender 2023: ये साल शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहतरीन रहा. सरकारी कंपनी हो या प्राइवेट कंपनी, निवेशक हर तरह के स्टॉक में पैसा लगाकर रिटर्न बनाने में कामयाब नजर आए हैं. कम ही ऐसे शेयर थे, जिन्होंने इस साल निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दिया है. IPO का जलवा तो ऐसा रहा कि कुछ कंपनियों ने इनवेस्टर्स को 100% से ज्यादा लिस्टिंग गेन कमा कर दिए. एक नजर डालते हैं उन कंपनियों पर जिन्होंने न सिर्फ इस साल 100 फीसदी रिटर्न बनाया बल्कि साल 2024 में भी उन पर सबकी निगाहें होंगी.
IRCON इंटरनेशनल (IRCON International)
ये रेलवे क्षेत्र की कंपनी है. इस साल की शुरुआत में ये कंपनी 59 रुपए के आस-पास ट्रेड कर रही थी, जिसका भाव साल के खत्म होने के साथ 166 रुपए पर पहुंच गया है. भारतीय रेलवे की इस कंपनी ने एक साल में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी है. 1976 में इसकी स्थापना भारतीय कंपनी अधिनियम 1956 के तहत की गई थी. नवरत्न कंपनी इरकॉन, इंफ्रा क्षेत्र, खासकर रेलवे और हाईवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ा नाम है. रेलवे पर बढ़ते कैपेक्स का फायदा इरकॉन को मिलना तय है. ऐसे में इस स्टॉक को भविष्य के लिए मजबूत स्टॉक माना जा सकता है.
Inox ग्रीन एनर्जी (Inox Green Energy)
22 दिसंबर 2023 को कंपनी के शेयर का भाव था- 104 रुपए. जबकि, साल की शुरूआत में इसके एक शेयर की कीमत 47 रुपए थी. यानी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को एक साल में 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी, देश में पवन ऊर्जा संचालन और मेंटेनेंस (O&M) की सर्विस प्रदान करती है. मोदी सरकार ग्रीन एनर्जी पर तेजी से फोकस कर रही है. इसका असर सभी ग्रीन एनर्जी कंपनियों पर देखने को मिल रहा है. आने वाले साल में भी इस क्षेत्र की तमाम कंपनियों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)
बैंकिंग सेक्टर की इस कंपनी का शेयर, साल भर में अपने निवेशकों को 100% के आस-पास का रिटर्न दे चुका है. 2023 की शुरुआत में इसकी कीमत 29 रुपए थी, जो आज 57.75 रुपए प्रति शेयर के करीब है. कुछ ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि 2023 की तरह ये कंपनी 2024 में भी ठीकठाक रिटर्न बनाकर दे सकती है.
IRFC
रेलवे सेक्टर की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साल में मालामाल कर दिया है. साल की शुरुआत में ये शेयर 32.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो अभी 97 रुपए के करीब पहुंच गया है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 200 फीसदी से अधिक का रिटर्न पिछले एक साल में बनाकर दिया है. कई ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आने वाले समय में रेलवे कंपनियों के स्टॉक्स की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें. यहां सिर्फ एक्सपर्ट्स का नजरिया दिया गया है. आपको हुए किसी भी वित्तीय नुकसान के लिए, आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.